कानपुर
युवा कांग्रेस के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम एफआर विवेक कुमार पाण्डेय के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया।जानकारी देते हुए पुनीत राज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार का विरोध करते हुए भारत के भाग्यविधाता व अन्नदाता किसानों को बहुमत वाली बेरहम भाजपा सरकार ने बर्बाद किया और मुट्ठीभर पूंजीपति दोस्तों का सपना साकार कराया। देशभर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, पर प्रधानमंत्री मोदी सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं। अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदों की आवाज को दबाया जा रहा है और सड़कों पर किसान-मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है। याद कीजिए मोदी सरकार इसी प्रकार के तर्कों के साथ राहुल गांधी व कांग्रेस द्वारा बनाए गए भूमि के ‘उचित मुआवज़ा कानून’ के खिलाफ भी तीन-तीन अध्यादेश लेकर आई थी। आज फिर किसानों की आजीविका का अंत करने के लिए तीन काले कानून लाई है। देश में कोरोना, सीमा पर चीन और खेती पर मोदी सरकार हमलावर है। यह एक लाइलाज़ कोरोना महामारी की तरह है, जो खेती और किसानी के लिए जानलेवा साबित हो रही है। मजदूर-किसान व कांग्रेस ‘संसद से सड़क तक’ इन काले कानूनों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष लड़ेंगे। हमारी बुलंद आवाज को बहुमत की गुंडागर्दी से नहीं दबाया जा सकता। जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि मोदी जी के काले कानूनों के खिलाफ किसान व कांग्रेस के मुखर ऐतराज के 9 बिंदुओं पर विरोध करते हुए अपनी मांगे रखी और सरकार को महामारी की आड़ में ‘किसानों की आपदा’ को मुट्ठीभर ‘पूंजीपतियों के अवसर’ में बदलने की मोदी सरकार की साजिश को देश का अन्नदाता किसान व मजदूर कभी नहीं भूलेगा, भाजपा की सात पुश्तों को इस किसान विरोधी दुष्कृत्य के परिणाम भुगतने पड़ेगा।
0 Comments
Thank you for your valuable comment