कानपुर
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर श्री ए के सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा दिनांक 21.09.2020 को जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए प्रथम ई लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत में श्री अमित सिंह द्वितीय द्वारा 37 मामलों का निस्तारण किया गया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा बताया गया ई लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐसे बंदियों के वाद निस्तारित करना है जो स्वेच्छा से वाद निस्तारित कराना चाहते हैं परंतु जिनकी पेशी न्यायालय में नहीं हो पा रही है तथा इससे ऐसे बंदियों को लाभ मिलेगा जो गरीब हैं तथा स्वेच्छा से अपना वाद निस्तारित कराना चाहते हैं। ऐसे बंदियों की सूची जेल अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा जेल PLVs व पैनल अधिवक्ताओं की सहायता से तैयार कराई गई।नोडल अधिकारी व अपर सत्र न्यायाधीश श्री पवन कुमार श्रीवास्तव भी आयोजन में मौजूद रहे तथा उनके द्वारा बताया गया कि ई लोक अदालत का मुख्य उद्देश माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जेल में डीकंजेशन करना भी है तथा यह भी कि ऐसी लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा प्रत्येक माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
0 Comments
Thank you for your valuable comment