कानपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर शिक्षक पार्क से जुलूस निकाल कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। आरोप लगाते हुए हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जनपदों में कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, भ्रष्टाचार और सरकारी उत्पीड़न में वृद्धि, बेहाल किसान, बेरोजगारी और ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर को मजबूर हुए हैं।
योगी सरकार की गलत नीतियों और विरोध को कुचलने के रवैये से अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। आरोप लगाते हुए नंदलाल जायसवाल ने कहा कि सरकारी मनमानी, तानाशाही और ध्वस्त कानून व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र में गडबडी कोरोना का कहर विकराल रूप धारण करता जा रहा है। उप्र सरकार इसकी रोकथाम में नाकाम साबित हुई है। गोपाल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उपचार नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों में कोरोना से मौतें थम नहीं रही हैं। लूट, हत्या, अपहरण की घटनाएं रोज ही घट रही हैं। उत्तर प्रदेश में अराजकता और जंगलराज का बोलबाला है। ज्ञापन देने वालों मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, नंद लाल जायसवाल, गोपाल अग्रवाल, कुलवंत सिंह, अनुराग वर्मा, हाजी हसन सोलंकी, मुकेश गुप्ता, रवीन्द्र रक्सेल, करन कोहली, दिलीप सुमन, अब्दुल रहमान, आदि भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मोजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment