बाबरी ध्वस्त के फैसले को लेकर पुलिस सतर्क कुली बाजार में फ्लैगमार्च

कानपुर
कानपुर अयोध्या स्थित बाबरी ध्वस्त के फैसले को लेकर दिनभर पुलिस रही सतर्क हर चौराहे पर पीस कमेटी के लोगों के संग पुलिस ने लगाई ड्यूटी शहर में किसी तरह का माहौल ना खराब हो इसलिए कानपुर शहर की पुलिस काफी सतर्क नजर आई खासकर मिली-जुली आबादी वाले इलाकों में बड़े अधिकारियों ने गस्त किया बादशाही नाका थाना क्षेत्र के रिकी लाल चौराहे पर दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे क्षेत्र अधिकारी कलेक्टर गंज राजेश कुमार ने थाना प्रभारी बादशाही नाका संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी लोहा मंडी धर्मेंद्र कुमार सिंह क्षेत्र के सम्मानित महबूब आलम खान राजकुमार दिवाकर देसू सोनकर विनोद सोनकर व भारी पुलिस बल के साथ अति संवेदनशील क्षेत्र कुली बाजार लोहा मंडी बादशाही नाका सब्जी मंडी धनकुट्टी कलेक्टर गंज गोपालगंज आदि इलाकों मे फ्लैगमार्च किया मुख्य रूप से सीओ कलेक्टर गंज राजेश कुमार थानाध्यक्ष बादशाही नाका संतोष कुमार संजीव दिक्षित थाना प्रभारी हरबंस मोहाल चौकी प्रभारी लोहा मंडी धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments