राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने मनीषा वाल्मीकि को दी श्रद्धांजलि, किया प्रदर्शन

कानपुर
कानपुर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दलित समाज की बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ सामुहिक बलात्कार कर उसकी हत्या करने वालों को फांसी देने की मांग की और महिला उत्पीडन  न रोक पाने की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री से त्याग पत्र की मांग की। आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में बहन मनीषा को श्रद्धांजलि देने के बाद सरकार के खिलाफ मनीषा की फोटो हांथ में लेकर प्रदर्शन किया गया। यहाँ पर पार्टी के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर मनीषा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की जातिवादी मानसिकता के कारण मनीषा के साथ सामुहिक दुराचार कर उसकी हत्या की गयी है। ऐसे दरिन्दों को सरेआम फांसी देनी चाहिए। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की  सरकार समाज में इस तरह की दरिन्दगी रोकने में नाकाम है | मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लेकर अपने पद से त्याग पत्र दें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की इस घृणित कार्य के लिये सभी अभियुक्तों के साथ एक सा व्यवहार करना चाहिए। इस सरकार में बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। आज के श्रद्धांजलि व प्रदर्शन के कार्यक्रम में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अल्पना कुमारी,पवन राने, बंगाली शर्मा, अनिल कुमार वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिनेश कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार तिवारी, गुड्डी दीक्षित, सुरेश कुमार, शत्रुघ्न सिंह  आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments