17 यूपी गर्ल्स बटालियन के आदेशानुसार एनएन सेन कालेज की एनसीसी कैडेटों द्वारा फिट इंडिया मूवमेट के अन्तर्गत कैडेटों ने बताया कि खेलकूद के प्रति मनुष्य स्वतंत्र रूप से जो भी शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक क्रियाएं करता है वह खेल के अंतर्गत आती है सामान्य स्वभाविक प्रवृत्तियों में खेल की प्रवृत्ति सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। जीवन में खेल बहुत जरूरी है खेल से मनोरंजन मिलता है। खेल हमारे शरीर को मजबूत बनाता है। और हमारा दिमाग तेज करते हैं जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो आप को फिट रहना जरूरी है भागदौड़ भरी जीवनशैली के चलते कई तरह के रोग जन्म लेते हैं योग करने से शारीरिक और मानसिक एकाग्रता बढ़ती है इससे लोगों को आंतरिक मन में झांकने तथा शारीरिक संरचना विभिन्न अंगों आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने में बल मिलता है वर्तमान में योग हमारी आवश्यकता बन चुकी है जूनियर सीनियरं कैडेटों द्वारा फिटनेस के प्रति जागरूक किया कैडेटों ने इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना से लडने के लिए योग की आवश्यकता को बताया वीडियो और मैसेज के जरिए आम जनमानस को जागरूक कर रहे हैं। 18 से 30 तारीख तक फिट इंडिया रन में कैडेटों ने अपने घरों के पास 2 किमी 3 किमी दौड़कर प्रतिभाग कर रहे है। जी सी आई थर्ड ऑफिसर नीतू गौड ने बताया हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए एवं सभी जनमानस से विनती है कि आप मास्क लगाएं साबुन से बार बार हाथ धोए दूरी का ध्यान एवं इम्यूनिटी बनाये प्रधानाचार्य सुधा पाठक कर्नल एसके गुप्ता सभी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
फिट इंडिया मूवमेट में चलाया जागरूकता अभियान
कानपुर
0 Comments
Thank you for your valuable comment