कानपुर
डा. वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज में शिक्षा संकाय (बीएड) द्वारा एक राष्ट्रीय ई-सम्मेलन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-भारत में शिक्षक शिक्षा प्रणाली के संदर्भ में चुनौतियों और मार्गों की संभावनाएं का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक-प्रशिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ई-सम्मेलन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप की वर्चुअल उपस्थिति में प्राचार्या डा. पूनम मदान व वर्चुअल रूप से उपस्थित आमंत्रित अतिथियों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. पूनम मदान ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती जी की पूजा अर्चना व माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मंगल बेला में डा. सीमा मिश्रा के निर्देशन में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका तमन्ना माखीना ने नृत्य द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस उद्घाटन सत्र में सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप जी प्राचार्या डा. पूनम मदान की-नोट स्पीकर डा. मीरा शंकर, विशिष्ट प्रवक्ता प्रो. कौशल किशोर अतिथि वक्ता डा. सोमू सिंह, अतिथि वक्ता डा. जसपाली चौहान व सुजीत कुंतल वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment