जिलाधिकारी ने काशीराम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण मरीजों से पूछे हाल-चाल

कानपुर
कोविड-19 कांशीराम हॉस्पिटल में पांच मौतों को लेकर जिलाधिकारी हुए सख्त

प्रकरण की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का हुआ गठन, 12 घण्टे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

कांशीराम हॉस्पिटल में कल हुई कल 5 मौतों के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी नगर द्वारा औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पांच मृत्यु होना गम्भीर बात है इसके दृष्टिगत तत्काल उन्होंने एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर 12 घण्टे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए इस जांच कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अनिल मिश्रा, एडीएम आपूर्ति डॉ० बसन्त अग्रवाल तथा मेडिकल कालेज प्रचार्य द्वारा नामित एक डाक्टर रहेंगें निरीक्षण के दौरान सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ चिकित्सक कार्य  नहीं कर रहे हैं इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जांच समिति उक्त चिकित्सकों के कार्य न करने की भी जांच कर उनकी जिम्मेदारी भी तय करेगी निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की उन्होंने भर्ती मरीज से पूछा कि आपको कोई समस्या तो नहीं डाक्टर समय पर सुबह शाम आते हैं या नहीं इस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि डाक्टर आ रहे हैं तत्पश्चात जिलाधिकारी ने यहां भर्ती दूसरे मरीज से बात की कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं  डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है डाक्टर सुबह शाम रहते हैं या नहीं इस पर संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि डाक्टर रहते है तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा यहां बनाए गए 43 बेड के आईसीयू का कार्य देखा सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि सभी बेड 10 सितम्बर तक चालू कर दिए जाएंगे जिलाधिकारी ने निर्देशित करते कहा कि समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से चलें यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्यूटी पर जितने भी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ लगा है वह पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे लापरवाही करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

Post a Comment

0 Comments