कोरोना से बचाव के लिए व्यापारी चलाएंगे जागरूकता अभियान

कानपुर 
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि कानपुर महानगर के जिलाधिकारी के आव्हान पर कोरोना जागरूकता अभियान के तहत कानपुर महानगर में आज प्रथम बैठक करके व्यापारियों को जागरूकता का संदेश दिया आज की बैठक में वह गाती थी के रूप में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और व्यापार बंधु बैठक के संयोजक द्वारा कोरोना वैश्विक बीमारी के बारे में सभी व्यापारी भाइयों को जागरूकता का संदेश दिया और नगर प्रशासन द्वारा क्या निर्णय किए गए हैं। जागरूकता के संदर्भ में अवगत कराया आज की बैठक में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि व्यापारी जागरूकता अभियान के लिए बाजार में लाउडस्पीकर लग जाएंगे और उस में जागरूकता का संदेश का स्टीकर्स बनवागें मास्क बाटेंगे होर्डिंग लगेगें। मुख्य रूप से उपस्थित संजय टंडन पुष्पेंद्र जायसवाल कपिल हरजीत सिंह रोमी करमजीत सिंह रंजीत सिंह बब्बू रविंद्र सिंह मीतू सागरी राजू चावला गौरव बजाज श्याम गुप्ता इंदरपाल सिंह हरि आनंद राजेंद्र सिंह नीता शिवम मल्होत्रा जय आनंद सुमित मल्होत्रा सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments