कानपुर नगर।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर ने आज पॉलिटेक्निक में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कर्मचारी जिसकी ड्यूटी मतदान कराने में लगी है और उसके द्वारा प्रशिक्षित नही लिया गया उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा कि यदि प्रशिक्षण में कुछ समझ न आ रहा हो तो उसकी जानकारी दोबारा कर ले क्योंकि आपको ही मतदान सम्पन्न कराना है इस हेतु कोई कन्फ्यूजन नही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में आप लोगों ने इलेक्शन करवाए है लेकिन यह इलेक्शन पूर्व इलेक्शन से बिलकुल अलग है क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आपको यह मतदान संपन्न कराना है इस बात का भी विशेष ध्यान रखते होगे आपको प्रशिक्षण बेहतर तरीके से लेना होगा ताकि आपको मतदान कराने में कोई असुविधा ना हो। आज दो पारियों में प्रशिक्षण कराया गया जिनमें पीठासीन अधिकारी 20 तथा मतदान अधिकारी प्रथम 17 कुल 37 कर्मी अनुपस्थित रहे ।यदि कल अनुपस्थित कर्मी प्रशिक्षण में भाग नहीं लेते हैं तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment