कानपुर
मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति कानपुर समग्र विकास अन्तर्गत के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने कानपुर की बढ़ती हुयी आबादी के दृष्टिगत विशेषरुप से कानपुर में सुगम यातायात हेतु आवश्यक अवस्थापना योजनाओं में त्वरित गति से कार्य करने हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। के0डी0ए0 की परेड पार्किग और फूलबाग पार्क की मेट्रो से स्टेशन जोड़ने का प्रस्ताव किया गया था परियोजना निदेशक कानपुर मेट्रो ने बताया कि दोनो ही पार्किगों को मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जायेगा। इसके लिये फूलबाग में मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट और पार्किग की लिफ्ट को आपस में ब्रिज बनाकर जोड़ना होगा, साथ ही परेड पार्किंग में एक दीवाल हटाकर मेट्रो स्टेशन से जोड़ दिया जायेगा। इस पर सैद्वान्तिक सहमति बन चुकी है, क्रियान्वयन हेतु के0डी0ए0 तथा मेट्रो के अधिकारी संयुक्त रुप से योजना बनायेंगे। मुख्य रुप से केन्द्र वित्त पोषण से कानपुर लखनऊ के मध्य तीव्रगामी यातायात की एक भविष्य की बड़ी आवश्यकता को देखते हुये रैपिड रेल परियोजना पर कार्य योजना पर अभी से कार्य किया जाना आवश्यक है। पूर्व में मुख्य सचिव के स्तर पर इस परियोजना के अध्ययन कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश मेेट्रो कारपोरेशन को अधिकृत किया गया था जिसका वित्त पोषण यू0पी0 सीडा,लीडा,के0डी0ए0 द्वारा किया जाना था। नीरज श्रीवास्तव समन्वयक को निर्देशित किया गया कि यह पूर्व निर्णय है तथा इस पर पुनः कार्यवाही की जानी है अतः इस परियोजना के लिये गठित समिति की एक बैठक कानपुर में करायी जाये जिसके नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त कानपुर हैं। गंगा बैराज बायें बन्धे पर लखनऊ के लिये बनाये गये मार्ग को दो लेन से चार लेन तक किये जाने के लिये लोक निर्माण विभाग कानपुर को निर्देश दिया गया कि इसकी योजना बनाकर शासन को तत्काल भेजी जाये। राजमार्ग 91/34 के शहरी क्षेत्र में गुजरने से भारी यातायात के दबाव मुक्ति के लिये प्रस्तावित मंधना भौंती बाईपास की योजना को कानपुर रिंग रोड परियोजना का भाग बनाते हुये इसके लिये गठित समिति तीन दिन में इसके एलाइनमेन्ट का परीक्षण करते हुये प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को प्रेषित करें।
अन्य बड़े महानगरों के तर्ज पर कानपुर के आन्तरिक क्षेत्रों में सुगम यातायात की दृष्टि से प्रस्तावित गंगा लिंक एक्प्रेस-वे इनर रिंग रोड का प्रस्ताव जिसकी पूर्व में मुख्य सचिव द्वारा सैद्वान्तिक सहमति देते हुये इसकी डी0पी0आर0 बनाने का निर्देश यू0पी0 सीडा को नोडल विभाग बनाते हुये दिया गया है। इस योजना को आयुक्त ने शहर के लिये एक बड़ा बरदान और शहर की फेस लिफ्टिग वाली योजना मानते हुये निर्देशित किया कि इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू0पी0 सीडा से वार्ता की जाये तथा इसके लिये गठित समिति की बैठक करायी जाये। राजमार्ग 91/34 के गुरुदेव पैलेस से रामादेवी तक 13 किमी0 सड़क को छः लेन किये जाने का प्रस्ताव मंत्रालय को एन0एच0 पी0डब्लू0डी0 कानपुर द्वारा इस वित्तीय वर्ष में सम्मिलित करने हेतु भेज दिया गया है। नीरज श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि इस हेतु भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों से समन्वय करते रहें।
दादानगर,जरीब चैकी,सरसौल रेल उपरिगामी सेतु की स्वीकृति हेतु स्टीमेट बनाये जाने के लिये संबंधित विभागों की यूटिलिटी सिफ्टिग में होने वाले व्यय हेतु सभी विभागों को तत्काल एस्टीमेट देने के निर्देश दिये गये। दक्षिण क्षेत्र से माल रोड क्षेत्र तक तीव्रगामी कनेक्टिविटी हेतु जूही,चाचा नेहरुअस्पताल फ्लाईओवर के निर्माण जो लगभग 15 लाख की आबादी वाले क्षेत्र के उपयोग में आयेगी। इसके लिये रेलवे विभाग से अनापत्ति-पत्र लेने की कार्यवाही तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये गये।
झकरकटी बस अड्डा जहां वर्तमान में 1400 बसों का आवागमन हो रहा है,जिसे भारी वाहनों के दबाव से जाम की स्थिति भी है इसके निजात के लिये अन्य महानगरों की भंाति अन्तर राज्यीय बसे अड्डे के निर्माण हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक को कहा कि वे चारों दिशाओं का सर्वेक्षण कर लें कि किस क्षेत्र में अन्तर राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कराया जाना उपयोगी होगा तथा अपर जिलाधिकारी नगर भूमि की उपलब्धता हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश देते हुये जमीन का चयन कर लें इसके लिये एक समिति भी गठित की गई है।
मा0मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन जी की घोषणा के क्रम में बैराज से जाजमऊ तक रिवर फ्रंट योजना बनाये जाने हेतु परियोजना के अध्ययन के लिये आई0आई0टी0 कानपुर से अनुरोध किया गया है। जिसमें आई0आई0टी0 कानपुर तथा संबंधित विभागों से समन्वय करते हुये अध्ययन की कार्यवाही हेतु नीरज श्रीवास्तव को निर्देश दिये गये।
कानपुर नगर के प्रमुख चैराहों का विकास पी0पी0पी0 माडल पर विकास किया जायेगा। चैराहों का चयन तथा इसकी तकनीकि मानकों का अनुपालन करते हुये इसका डिजाइन कानपुर प्राधिकरण द्वारा बनाया जायेगा।
गंगा बैराज के रास्ते द्वारा कानपुर का अधिकतम यातायात आवागमन करने से बैराज से गुरुदेव पैलेस तक का मार्ग, प्रमुख मार्ग के रुप में हो गया है इसका विकास किया जायेगा, जिसमें रोड का चैड़ीकरण तथा डिवाइडर का अतिक्रमण मुक्त इसकी परियोजना नगर निगम ने बनाकर लोक निर्माण विभाग को दे दी है। इसी प्रकार चिड़ियाघर चैराहे से सिंहपुर तक के मार्ग के विकास की योजना के0डी0ए0 ने बनाकर पी0डब्लू0डी0 को दे दी है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि दोनो ही सड़क लोक निर्माण विभाग की हैं अतः दिये गये सुझाव को सम्मिलित करते हुये सड़कों का विकास करें।
बैराज क्षेत्र को कानपुर के प्रदेश द्वार के रुप में विकसित करने के उद्देश्य से इसके सौन्दर्यीकरण,बैराज के दोंनो ओर से प्रकाश की व्यवस्था,बैराज चैराहे का विकास,वृक्षारोपण तथा अन्य कार्यो की संयुक्त योजना बनाये जाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये गये। नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा बैराज क्षेत्र मे सौन्दर्यीकरण के कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
कानपुर नगर मेें रोमांचक पर्यटन के उद्देश्य से बोट क्लब तथा जल क्रीडा केन्द्र का निर्माण कानपुर विकास प्राधिकरण से वित्त पोषण से कराया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण है। बोट तथा अन्य उपकरण क्रय करने हेतु गठित कमेटी की बैठक हो चुकी है टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण हो जायेगी। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि टंेडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुये सभी उपकरण दो माह में क्रय कर लिया जाये संस्था का चयन गुणवत्ता के साथ तथा तकनीकी विशेषज्ञो की राय-मश्वरें से किया जाये। उन्होंने बताया कि बोट क्लब की प्रशासनिक समिति आयुक्त की अध्यक्षता मे गठित कीजा चुकी है इसके संचालन हेतु जल क्रीडा क्षेत्र की राष्ट्रीय सस्थाओं से सम्पर्क किया जा रहा है तथा अन्य व्यवसायिक संस्थाओं की रुचि जानने हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिये। नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी में कानपुर से प्रयागराज एक गंगा वाटर रैली तथा अक्टूबर माह में राष्ट्रीय स्तर के जल क्रीड़ा के आयोजन कराये जाने की योजना बनायी जा रही है। नीरज ने यह भी बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देश में बोट क्लब क्षेत्र में ध्वनि प्रकाश अथवा गंगा पर आधारित लेजर शो के लिये दिल्ली की संस्था के प्रतिनिधियों आज कानपुर में भ्रमण किया है उन्होंने लोकेशन देख ली है। प्रेजेंटेशन बनाकर शीघ्र प्रस्तुत किये जायेंगे।
बैठक में वीसी केडीए श्री आर0के0 सिंह, नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक यातायात, सचिव श्री एस0पी0 सिंह, श्री नीरज श्रीवास्तव समन्वयक, अपर जिलाधिकारी नगर,वित्त,भूमि अध्याप्ति,परियोजना निदेशक कानपुर मेट्रो,परियोजना निदेशक राष्ट्रीय विकास प्राधिकरण,आर0टी0ओसंजय सिंह तथा लो0नि0वि0/सिचाई,सेतु निगम संयुक्त सचिव राष्ट्रीय राज्यमार्ग मंत्रालय के प्रतिनिधि आदि संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment