देश के विख्यात एवं अंतर्राष्ट्रीय ध्रुपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी को संस्कृति मंत्रालय Cultural functioning and production grant scheme (CFPG) में संगीत के क्षेत्र में एक्सपर्ट कमेटी का सम्मानित सदस्य मनोनीत किया गया है जिसमें संपूर्ण देश के सांस्कृतिक कार्य हेतु समीक्षा कर उन्हें अनुदान दिलवाना तथा संगीत के क्षेत्र में प्रतिभाशाली व्यक्ति एवं संस्थाओं को उत्साहित कर सरकारी लाभ से लाभान्वित करना एवं विकसित करना होगा। पंडित द्विवेदी का यह चयन केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी द्वारा हुआ है। इस कमेटी में ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्टर, केंद्रीय संगीत नाटक अकैडमी, ललित कला अकैडमी, साहित्य अकैडमी के सेक्रेटरी एवं देश की कुछ गणमान्य हस्तियां शामिल है।
पंडित विनोद कुमार द्विवेदी देश में शास्त्रीय गायन का एक सुपरिचित नाम है। आप के अनेक शिष्य शिष्य बॉलीवुड आकाशवाणी दूरदर्शन शिक्षण संस्थाओं तथा मंचीय कार्यक्रमों में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। आपने लगभग 500 बंदिशों की रचना की है। आप आईसीसीआर के पैनल कलाकार एवं दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के वरिष्ठ कलाकार है। पंडित जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार दिल्ली संगीत नाटक एकेडमी द्वारा संचालित ध्रुपद केंद्र एवं रंजना देवी संगीत महाविद्यालय कानपुर सुचारू रूप से गतिमान है जहां संगीत के विद्यार्थियों का निर्माण गुरु शिष्य परंपरा के अनुरूप हो रहा है। आपको उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड, ध्रुपद धमार भूषण, संगीत नाथ योगी श्रीलंका, ध्रुपद मेस्ट्रो, अबू धाबी, संगीत नाद योगी कैंडी सहित दर्जनों अवार्ड देश एवं विदेश में प्राप्त हो चुके हैं। पंडित जी को समाज के पिछड़े व आर्थिक रूप से विपन्न बच्चों से बहुत स्नेह है वह मलिन बस्तियों में जाकर लगभग 170 बच्चों को समर्पित भाव से निशुल्क शिक्षा भी दे रहे हैं। वर्तमान में आप कानपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय जुगल देवी में संगीत आचार्य के पद पर कार्यरत है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय सीएफपीजी के एक्सपर्ट कमेटी के सम्मानित सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने के बाद पंडित जी का ऐसा कहना है कि वह अब समाज के उन प्रतिभावान व्यक्ति एवं संस्थाओं को और सरकारी मदद दिलवाने की कोशिश करेंगे जो वास्तव रूप से कला, संस्कृति एवं संगीत के प्रति निष्ठापूर्ण कार्य कर रहे हैं एवं इस कला के प्रति समर्पित है।
0 Comments
Thank you for your valuable comment