कानपुर
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता विकलांग अमरजीत सिंह जनसेवक के पाण्डु नगर आवास पर थाली पीट कर नींद हराम करो आन्दोलन की शुरूआत की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से अमरजीत सिंह जनसेवक के पाण्डु नगर आवास तक नींद हराम करो रैली निकाली गयी | रैली में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ता थाली बजाते हुये नारे लगा रहे थे कि आरती को न्याय दो , हमीरपुर के भाजपा विधायक युवराज सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त करो, जिलाधिकारी को निलम्बित करो, नीरज कुमार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करो, आरती के खिलाफ दर्ज फर्जी रिपोर्ट निरस्त करो| ज्ञात हो कि हमीरपुर जिला प्रोवेसन कार्यालय मे लीगल कम प्रोवेसन अधिकारी के पद पर कार्यरत विकलांग आरती सिंह के विरूद्ध हमीरपुर के सदर विधायक युवराज सिंह के दबाव में दो फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर नौकरी से हटाने, यौन उत्पीडन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा कर जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार को जेल भेजने व जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा पद का दुरूपयोग कर बिना कारण बताओ नोटिस के आरती सिंह को नौकरी से बरखास्त करने के मामले की उच्च स्तरिय जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आन्दोलन कर रही है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की अमरजीत सिंह जनसेवक पहले विकलांग है भाजपा के नेता बाद में है | विकलांग उत्पीड़न के विरूद्ध सरकार से जारी लडाई में में उन्हें हमारा सहयोग देना चाहिए | विकलांग आरती का उत्पीडन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये अमरजीत सिंह जनसेवक को अपनी सरकार पर दबाव डालना चाहिए। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही न हुयी तो 12 सितम्बर से मुख्यमंत्री आवास तक शान्ति मार्च निकाली जायेगी। मुख्य रूप से उपस्थित वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार,अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, प्रेम कुमार तिवारी, दिलिप कुमार,दिनेश यादव, रूबी सोनक,गुड्डी दीक्षित, आदि शामिल थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment