कानपुर
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में सपाईयो ने कोरोना काल में फीस माफी को लेकर योगी सरकार के खिलाफ शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर नें बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों के साथ धरने को समर्थन दिया, हरप्रीत बब्बर ने कहा कि सपा आज कोरोना महामारी के चलते लोग बेरोजगार हो चुके हैं।व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो चुका है और स्कूल प्रबंधन मनमाने तरीके से पूरी फीस वसूली के लिए लगातार अभिभावकों पे दबाव बनाएं हुए हैं। पूर्व कोषाध्यक्ष नंद लाल जायसवाल ने कहा कि इस माहौल में आम जन मानस किस तरीके से नौकरियां और व्यापार दूर हुआ है।उस पर सरकार की तानाशाह नीतियों से मध्यम वर्ग के अभिभावकों के सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है। अभिभावक मरने की कगार पर हैं
सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने सरकार से मांग है कि स्कूल प्रबंधन पूरी फीस माफी अगर नहीं करता है तो कम से कम आधी फीस ही लें, अभिभावकों का कुछ तो बोझ कम होगा और यदि स्कूल प्रशासन किसी परेशानी में है तो उसको सुनने का काम सरकार का है, अभिभावकों का नहीं। इसलिए सरकार से मांग की गई है कि पूरी फीस न लेते हुए आधी फीस स्कूल प्रबंधन द्वारा ली जाए। यदि इसके बावजूद भी मांग नहीं मानी जाती है तो संघर्ष हमारा बड़े स्तर पर जारी रहेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधायक अमिताभ बाजपेई, उज़्मा इकबाल सोलंकी, हरप्रीत सिंह बब्बर, नंद लाल जायसवाल, आशू खान मिंटू यादव, वरुण मिश्रा, संजय सिंह संजय सिंह पटेल अनवर मंसूरी हाजी इखलाख अहमद बब्लू एडवोकेट वरुण मेहता के के मिश्रा जावेद जमील जसपाल सिंह, सुखबीर सिंह, रवीन्द्र रकसेल, मुकेश गुप्ता, मोहम्मद हसन रुमी, कुलवंत सिंह, अहसान सोलंकी, आशीष जायसवाल मुन्ना, प्रशांत मोहन जायसवाल आदि हज़ारों की तादात में लोग उपस्थित हुए।
0 Comments
Thank you for your valuable comment