कानपुर
ध्वनि फाउंडेशन द्वारा आज बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षी उमा रानी को डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव से प्लाज़्मा डोनेट करने पर प्रशस्ति पत्र देकर समम्मानित किया गया।इस मौके पर मीडिया प्रभारी अतुल शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के इस दौर में आम जनमानस रक्त एवं प्लेटलेट्स कम होने की समस्या से ग्रसित है।ऐसी स्थिति में कानपुर नगर के समाजसेवी संगठन रात-दिन रोगियों को रक्त,प्लेटलेट्स एवं प्लाज़्मा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं।इसी कड़ी में बिठूर थाने के थानाध्यक्ष एवं महिला आरक्षी द्वारा डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए प्लाज़्मा डोनेट किया गया है जो अत्यंत प्रशंसनीय है।जहां एक तरफ पुलिस की छवि आम जनता के बीच मे कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से धूमिल हुई है वहीं ऐसे कार्यों से पुलिस मित्रता शब्द को चरितार्थ भी करती है। इस मौके पर थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षी उमा रानी ने ध्वनि फाउंडेशन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगे आने वाले समय मे भी जरूरतमंदों की सहायता निःस्वार्थ भाव से करने का आश्वासन दिया। प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला,सोनू पाण्डेय,रजत अवस्थी,प्रियांशू अवस्थी,पवन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment