राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत एडमिशन ना देने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी: जिलाधिकारी

कानपुर
जिलाधिकारी कानपुर नगर ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत जिन बच्चों को विद्यालयो में आबंटन किये गए है और विद्यालय द्वारा एडमिशन नहीं लिया जाता है तो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं, जिनके द्वारा राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत एडमिशन नहीं लिया जा रहा है। तत्काल उनकी सूची उपलब्ध कराए उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत चयनित प्रत्येक बच्चे का प्रवेश कराया जाना सरकार की प्राथमिकता में से एक है तथा इसका सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments