कानपुर
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के नेतृत्व में परेड स्थित शिक्षक पार्क में किसान आंदोलन के समर्थन में नए कृषि बिल काले कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास किया गया इस दौरान पदाधिकारियों ने गेहूँ लेकर सरकार को अन्नदाताओं की अहमियत याद दिलाई और महामहिम राष्ट्रपति भारत को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से भेजकर कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग की गई। उपवास कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर 2020 से लाखों किसान जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमे 12 किसानों की मृत्यु हो चुकी है। सरकार नैतिकता दिखाते हुए खुले आसमान के नीचे आंदोलन कर रहे किसानों की सुध ले। हाशमी ने आगे कहा कि यदि शीघ्र किसानों की समस्याओं का हल नही निकला तो जौहर एसोसिएशन किसानों के साथ प्रधानमंत्री आवास पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेगी। उपवास मे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी, सुरेश गुप्ता, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, मोहम्मद सुफियान, मो राहिल, मो इलियास गोपी, मो ईशान, यूसुफ़ मंसूरी, शहनावाज अन्सारी, हामिद खान, राशिद खान, सैय्यद सुहेल, शहनावाज अली, सैफी अन्सारी, प्रदीप यादव, दिनेश गुप्ता, रईस अन्सारी राजू, शाकिर अली उस्मानी आदि मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment