कानपुर
नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा नेचर क्लब द्वारा चलाए जा रहे हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी संस्कारित बनाओ अभियान के अंतर्गत आज सेवा बस्ती की बच्चियों को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक बताया कि सेवा बस्ती की बालिकाओं को मिशन मुस्कान निशुल्क पाठशाला के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है उसी की 5 बालिकाओं को कमल प्रदान कर सम्मानित किया गया डॉ लकी चतुर्वेदी मनी चतुर्वेदी डॉ मंजू जैन ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षित करने का अभियान मुस्कान के अंतर्गत 6 वर्षों से चल रहा है ठाकुर शैली सिंह चौहान जो बताया कि बालिकाओं के संस्कारित बनने से पूरा पूरा परिवार संस्कारी बनता है इसलिए हम सबको बेटियों को पढ़ाने और उन्हें बचाने के साथ संस्कारी बनाना होगा प्रतिभा वशिष्ट ने कहा कि बालिकाएं देश का भविष्य है वह जितना संस्कारित होगी देश उतना आगे बढ़ेगा उपासना दीक्षित प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि हम सबको बालिकाओं के जन्म पर गर्व करना चाहिए बालिका राष्ट्र निर्माण में अग्रणी है समाजसेवी संजय मित्तल ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित बनाने में जो सहयोग होगा हम लोगों के द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन लवली सक्सेना ने किया प्रमुख रूप से डॉ हेमंत कंचन सिंह उद्यमी उषा गुप्ता प्रियंका सिंह समाजसेवी बीनू त्रिपाठी विवेक मोदी रविकांत शुक्ला संदीप बाजपेयी अरविंद त्रिपाठी अनूप चौधरी अतुल गुप्ता आदि थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment