सफाई और स्वस्थ्य मानव के बीच गहरा संबंध - सविता यादव

कानपुर
स्वच्छता पखवाड़े  के अंतर्गत 17 एनसीसी गर्ल्स बटालियन एसएन सेन बालिका इंटर कालेज की एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा को लक्ष्य बना कर गंगा तट से लगी बस्तियों  में एक जनजागरूकता रैली निकली यह रैली गोलाघाट कच्ची  बस्ती तथा घाट के आस पास के लोगो मिलकर गंगा के प्रति संवेदनशील बनकर अपनी जिम्मेदारी के प्रति उनको जागरूक किया लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन तथा नीतू गौड़ थर्ड अफसर ने रैली का नेतृत्व किया लखन शुक्ला ने बताया बच्चे हाथो में तख्ती झंडी बैनर पोस्टर लिए हुए लोगो को गंगा सफाई तथा गंगा के महत्व को बताया  एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वयं बनाये हुए मास्क भी बस्ती के लोगो में वितरित किया साथ ही लोगो को कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक रहने को बताया समापन के अवसर पर सेन इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सविता यादव ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया और समाज में साफ सफाई का मानव के स्वास्थ्य के संबंध पर चर्चा किया।

Post a Comment

0 Comments