कानपुर
एंजेल स्टार मियुजीक हब रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के तत्वाधान में सुभाष राठौर की अध्यक्षता में निशुल्क योग शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए सुभाष राठौर ने बताया कि ये हमारा सौभाग्य हैं की हमारे पूर्वजों ने हमें उपहार स्वरूप एक ऐसी कला पद्धति दी है जिसे हम योग कहते है। अगर हम योग को अपनाएं तो बीमारियां हमें छू भी नहीं पाएंगी। इसी दिशा में आगे कदम बढाते हुए एंजेल स्टार मियुजीक हब रुद्राक्ष एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के तत्वाधान में रविवार को एक योग वर्कशाप माइंड,सोल, मेडिटेशन का आयोजन किया जिसमें की दुर्गेश कुमार पाठक ने फिटनेस ट्रेनर रीजेंसी हॉस्पिटल ने योगा के गुन सिखलाए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार योगा के विभिन्न आसनों द्वारा बडी से बड़ी बीमारी शुगर, ब्लड प्रैशर, गठहिया, थायरायड, आदि से निजात पाया जा सकता है। ऐकडेमि के डायरैक्टर सुभाष राठौर और जय प्रकाश। जीने सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी और आग्रह किया की योग को अपनाएं और हमारे यहां योग की क्लास में प्रवेश भी ले और अपने जीवन को मुक्त बनाए इस वर्कशॉप बड़ चड़ के योग के गुण सीखे। कार्यक्रम में कई योग गुरु और डायरेक्टर सुभांष राठौर, जय प्रकाश, दीपक ठाकुर, मुकेश निषाद आदि मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment