कोविड-19 के सारे नियमों को पलीता लगाते हुए मनाया गया मिडास परिवार के द्वारा अपनी तीसरी एनिवर्सरी


कानपुर। 
रिपोट सागर गुप्ता

आज कानपुर नगर में मिडास परिवार के द्वारा लाजपत भवन अपनी तीसरी एनिवर्सरी को कोविड-19 के सारे नियमों को ताक पर रखकर मनाया गया। जहां एक तरफ सरकार कहते नहीं थक रही है कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी। लाजपत भवन में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं दिखा जिसने मास्क लगाया हो।
कहीं ना कहीं प्रशासन की घोर लापरवाही नजर आ रही है। विश्व में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है।
विश्व में लॉक डाउन की अवधि पूर्ण होने के पश्चात योगी सरकार ने सामूहिक कार्यक्रम के लिए इजाजत दी थी लेकिन कई शर्तों के साथ कहा गया था कि कार्यक्रम में हर व्यक्ति मास्क लगाएगा तथा उचित दूरी बरकरार रखेगा लेकिन लाजपत भवन में मिडास परिवार की तीसरी एनिवर्सरी में न तो कुछ ऐसा दिखाई दिया ना ही लोगों ने इस पर ध्यान दिया।
 मिडास परिवार की तीसरी एनिवर्सरी में लोग ऐसे दिखाई दिए कि जैसे उनको कोरोना का जरा सा भी भय नहीं है। कहीं ना कहीं इसमें सबसे बड़ी लापरवाही आयोजनकर्ता की दिखाई दी।

Post a Comment

0 Comments