कानपुर
वी क्लब डांस अकेडमी के तत्वाधान से सुपर स्टार ऑफ कानपुर सीजन 2 का पहला ऑडिशन किदवई नगर ड्रीम जोन में आयोजित किया गया।वी क्लब डांस अकादमी के डायरेक्टर प्रखर गुप्ता जी ने बताया कि हम युवा के लिए निरन्तर मंच लाते रहेंगे व उनके हुनर को आगे बढ़ाते रहेंगे।
ऑर्गनाइज़र अंश गुप्ता जी ने बताया कि ऑडिशन के जजस की भूमिका में कुलदीप वर्मा, संध्या वर्मा, शुभम चौधरी, शानू खान मौजूद रहे।
ऑडिशन में 70-80 बच्चो ने बढ़ चढ़कर ऑडीशन में अपना हुनर दिखाया। जिसमे सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, व इंस्ट्रूमेंट के प्रतिभागी रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment