रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110 रोटेरियन दिनेश चंद्र शुक्ला कि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की कि सामाजिक एवं मानवीय गतिविधियों को सराहा और ₹11000 का नगद पुरस्कार क्लब को दिया।

कानपुर
रोटरीी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110 रोटेरियन दिनेश चंद्र शुक्ला चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आज अपनी गवर्नर विजिट रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की दिनांक 14 जनवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछारिया रोड नौबस्ता कानपुर में संपन्न हुई और रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की सामाजिक ,मानवीय ,पर्यावरण शैक्षिक , खेलकूद ,स्वच्छता ,करोना , स्वास्थ्य ,संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई और क्लब के सहयोग से संचालित अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों का घर सुभाष चिल्ड्रन होम का अवलोकन किया अवलोकन के उपरांत होम में की जा रही बच्चों की अद्वितीय समाज सेवा से प्रभावित होकर ₹11000 का नगद पुरस्कार भी दिया 
गवर्नर विजिट के दौरान सर्वप्रथम रोटेरियन दिनेश चंद शुक्ला का स्वागत करते हुए उन्हें क्लब का पटका पहना कर अभिनंदन किया गया और उनका परिचय उपस्थित बच्चों, क्लब के सदस्यों एवं उपस्थित लोगों से कराया गया क्लब की गतिविधियों को बताते हुए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के महामंत्री रोटेरियन राजीव उपाध्याय ने बताया की क्लब प्रत्येक सप्ताह रविवार को 250 से 300 मजदूरों को निशुल्क खाना , पर्यावरण सुधार की दृष्टि पार्कों में वृक्षारोपण , स्वच्छता, स्वास्थ्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज में शौचालयों का निर्माण ,सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था सहित विभिन्न विद्यालयों में कॉपी किताबों का वितरण एवं समय पर अन्य सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।
इस अवसर पर क्लब के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरविंद अवस्थी ने क्लब के कार्यों की सराहना की और समाज सेवा में किए जा रहे प्रयासों हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया
रोटरी क्लब रोटी इंटरनेशनल 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दिनेश शुक्ला ने रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के सदस्यों से मंदबुद्धि बच्चों के आश्रय ग्रे खोले जाने का प्रस्ताव एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए रोटरी खेल अकादमी शुरू करने के लिए आग्रह किया और शीघ्र ही प्रस्ताव बना कर देने का आग्रह किया उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्य संख्या बढ़ाए जाने और मानवीय सेवाओं और स्थाई परियोजना को मानव कल्याण के लिए शुरू करने का भी करने पर भी जोर दिया उन्होंने क्लब की गतिविधियों से खुश होकर ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर ,महामंत्री रोटेरियन राजीव उपाध्याय , संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता संस्थापक रोटेरियन कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज श्रीमती आशा सचान, संजुला पांडे, श्री शांतनु दिवेदी चाइल्ड लाइन कानपुर के सदस्य भी उपस्थित थे इसके अलावा सुभाष चिल्ड्रन होम के 30 बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए

Post a Comment

0 Comments