कानपुर
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान के नेतृत्व में परमट घाट स्थित गंगा में गिर रहे नाले के कारण गंगा मैली हो रही के विरोध में नाले पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि गंगा में कानपुर नगर, देहात समेत कई जिलों के श्रद्धालु गंगा स्नान को नगर के तमाम तटों पर पहुंचते हैं और तट गंदगी से भरे हुए है एवं मां गंगा की धारा में, नाले की भी धारा मिल रही है। जबकि वर्तमान सरकार ने गंगा की सफाई के नाम पर, नमामि गंगे प्रोजेक्ट बनाया और जनता के टैक्स के अरबों रुपए का घोटाला, नमामि गंगे के नाम पर किया, लेकिन मां गंगा अभी भी दूषित एवं गंदगी से भरी पड़ी हैं। मां गंगा में जा रहे नाले, के समीप बैठ कर मां गंगा करे पुकार-नमामि गंगे के नाम पर-घोटाले का करो पर्दाफाश किया गंगा मैया करे पुकार बंद करो नाले की धार आदि नारों के साथ डॉ इमरान ने बताया कि आज गंगा मैया अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। इस अवसर पर नगर अभिषेक गुप्ता मोनू, गोपाल अग्रवाल, आसिफ कादरी, नंदलाल जायसवाल, संजय सिंह पटेल, मिंटू यादव, संजय सिंह, वरुण मिश्रा, आशू खान, अनवर मंसूरी, के के मिश्रा, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, एडवोकेट वरुण मेहता, जावेद जमील आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment