रेल बाजार पुलिस ने किया खिचड़ी वितरण

कानपुर
कानपुर पुलिस लाइन आर्डर बनाए रखने के लिए जानी जाती है। वही थाना रेल बाजार के थानाध्यक्ष दधीबल तिवारी अपनी ड्यूटी को इमानदारी से करने के साथ धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहते हैं। फिर वह चाहे नवरात्र में कन्या भोज हो या फिर मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण का आयोजन। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवीका उज़्मा इकबाल सोलंकी रही। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि थानाध्यक्ष दधीबल तिवारी के इस तरह के आयोजनों से पुलिस की सकारात्मक छवि जनता में बनती है। और यह एक अच्छी पहल भी है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। गलन भरी सर्दी में गरमा गरम खिचड़ी का स्वाद पुलिस विभाग के कर्मचारियों, क्षेत्रीय नागरिकों, व्यापारियों, राहगीरों, ने चखा। मुख्य रूप से उपस्थित दधीबल तिवारी, प्रदीप मोर्य संजीव दीक्षित राजकुमार रावत जितेंद्र प्रमोद राजेश उज़्मा इकबाल सोलंकी, तौफीक, हाजी हसन सोलंकी, आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments