वी वी एन इंटरटेनमेंट का ग्राउण्ड फिनालय हुआ सम्पन्न।


कानपुर:
रिपोट सागर गुप्ता

●देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया।

●एक साथ चार प्रोग्राम सम्पन्न हुये।

●ऑल इंडिया इंटरनेशनल नार्थ इंडिया फैशन फेस्ट मिस दीवा 2021 और मेकअप काम्पटीशन का समापन किया गया।

●सिंगिग डांसिंग और माॅडलिंग का भी आयोजन किया गया।

●बेहतर प्रदर्शन करनें वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

 वीवीएन इन्टरटेनमेंट का ग्राण्ड फिनालय दिनांक 10/1/2021 को कल्यानपुर स्थित दुर्गा लाॅन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नन्दरानी ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सलोनिया जी और दुर्गा लॉन के ओनर रजत ग़ौर जी मौजूद रहे। 
कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक विक्कने बताया कि आज एक साथ चार प्रोग्राम सम्पन्न हुये हैं जिसमें ऑल इंडिया इंटरनेशनल नार्थ इंडिया फैशन फेस्ट मिस दीवा 2021 और मेकअप काम्पटीशन का समापन किया गया। जिसमें सिंगिग डांसिंग और माॅडलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनें वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
प्लस साइज कैटेगरी के विजेता दीक्षा गोल्डन कैटेगरी की विजेता सीमा क्लासिक केटेगरी की विजेता रानी ठाकुर मिस इंडिया इंटरनेशनल की विनर रिचा रनर अप रही प्रिंसी और सेकंड रनर अप रहीं प्रियंका थर्ड रही निर्मला मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल कैटेगरी के विनर यशवंत फर्स्ट रहे शुभम दूसरा स्थान तुषार और अश्विन ने प्राप्त किया टीन मिस इंडिया इंटरनेशनल के विनर ज्वेल फर्स्ट रही प्रियल दूसरा स्थान आस्था ने प्राप्त किया टीन मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल के विनर रहे कुणाल रनर अप रहे सौरभ सेकंड रनर अप रहे रवि मिसेज इंडिया इंटरनेशनल गोल्ड विनर रहे अंजू नायक पहला स्थान काजल और दूसरा स्थान शिखा ने प्राप्त किया।
 मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्लासिक विनर रही नुसरीन पहला स्थान नेहा मेहता ने प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान शालिनी ने प्राप्त किया मिस्टर नॉर्थ इंडिया कैटेगरी के विनर रहे नितिन वही दूसरा स्थान धीरज और शुभम ने प्राप्त किया टीन मिस नॉर्थ इंडिया कैटेगरी के विनर रही अंशिका वही पहला स्थान चाहत ने प्राप्त किया टीन मिस्टर नॉर्थ इंडिया कैटेगरी के विनर रहे चिराग वही पहला स्थान शेखर ने प्राप्त किया तो दूसरा स्थान आस्तिक ने प्राप्त किया किड्स इंडिया इंटरनेशनल सीनियर कैटेगरी के विनर रही धानवी और पहला स्थान अर्पिता ने प्राप्त किया किड्स इंडिया इंटरनेशनल जूनियर कैटिगरी के विनर रहे युवान , पलक, वेदिका रही।

वीवीएन इंटरटेनमेंट की मीडिया प्रभारी साक्षी ने बताया कि देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाली मीडिया को सारे शान ए हिन्दुस्तान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से अमित ठाकुर आयुष मिश्रा प्रांजुल मिश्रा अभिषेक कठेरिया पवन पाण्डेय,धीरज राजपूत ,प्रभात त्रिवेदी,शुभम कपूर,ऋषभ कौशल,अक्षांश चतुर्वेदी,शाहनवाज खान अमित ठाकुर शकील अहमद सी के सिंह मोहित गौर आदि को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा.आरती लाल चन्दानी,डा.परमजीत कौर ,कविता सिंह,शोभा गुलाटी,सिमरन अरोड़ा,गुन्जन चड्ढा,दीप्ती शर्मा,श्री गोपाल तुलस्यान, आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments