गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबक रनिया कानपुर देहात कानपुर देहात में हुआ ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

कानपुर 
गणतंत्रर दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबग परसोली रनिया कानपुर देहात में किया गया। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता ने कहा कि क्लब से जुड़े इस स्कूल का उद्देश्य बच्चों का चतुर्मुखी विकास करना है ।
चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम से अवगत कराना तथा उनमें छिपी सांस्कृतिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना मुख्य रूप से था 
चाइल्डलाइन के टीम सदस्य रामानन्द पाठक ने बच्चों को बताया गया कि बाल शोषण के खिलाफ बच्चे अपनी समस्याएं चाइल्डलाइन को बता सकतें है।
      इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री उपेंद्र कुमार यादव अजय भदोरिया बाल जी शुक्ला विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार कुशवाहा, श्री अनुज कुमार सेन, रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ,चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी श्री राम आनंद पाठक सविद्यालय शिक्षक- शिक्षिकाएं, समन्वयक प्रतीक धवन, विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments