चाइल्डलाइन ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बढ़चढ़कर बच्चों ने लिया हिस्सा

कानपुर
 चाइल्डलाइन ने किदवई नगर बाबूपुरवा कालोनी के बच्चों के बीच उनका उत्साह एवं प्रतियोगिताआंे के प्रति रूझान बढ़ाने का उद्देश्य से कला एव भिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बाबूपुरवा के सुभाष पार्क में किया गया, जिसमें क्षेत्रीय बच्चों सहित कई विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो क्षेत्रीय बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू ने किया जबकि कार्यक्रम का आयोजन निदेशक कमल कान्त तिवारी ने किया।

इन प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से दौड़, कुर्सी दौड एवं कला प्रतियोगिता आदि रही। सामान्य दौड 02 वर्गो में.03-05 वर्ष, 06-10 वर्ष कुर्सी दौड दो वर्गाें 06-10 वर्ष व 11-14 वर्ष, कला प्रतियोगिता कराई गई।कार्य्रकम का आरम्भ मा0 सभासद हरिशंकर गुप्ता वार्ड 84 बाबूपुरवा किदवई नगर कानपुर का माल्यार्पण करके किया गया ।
कार्यक्रम में विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि मा0 सभासद हरिशंकर गुप्ता वार्ड 84 बाबूपुरवा किदवई नगर कानपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अपनी रूचि के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए इससे हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है।
सामान्य दौड में प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार मारूत मिश्रा, द्वितीय पुरस्कारदेव अवस्थी, तृतीय पुरूस्कार मौलिक श्रीवास्तव, द्वितीय वर्ग में प्रथम पुरूस्कार वीर द्वितीय पुरस्कार अनस खान व तृतीय पुरूस्कार भी सामान्य नाम के अनस खान को मिला। कुर्सी दौड में प्रथम पुरस्कार परी शुक्ला, द्वितीय पुरस्कार अरनव त्रिपाठी, तृतीय पुरूस्कार जान्हवी मिश्रा को मिला।
कला प्रतियोगिता़ में प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार अभय सक्सेना, द्वितीय पुरस्कार देव अवस्थी, तृतीय पुरस्कार आसी खान को मिला। 

चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने बताया कि बच्चों का उत्साह एवं खेल के प्रति रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं इसके साथ ही संस्था का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक बच्चों को खेल प्रतियोगिता से जोड़े। 
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि मा0 सभासद हरिशंकर गुप्ता कार्य्रकम संयोजक प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू, चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, शिवानी सोनवानी, आलोक चन्द्र वाजपेयी, शान्तनु द्विवेदी, शिवानी ओझा, स्वंयसेवक अश्वनी तिवारी सहित क्षेत्रीय अभिभावक एवं सैकड़ों क्षेत्रीय एवं स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे ।
नोटः कार्यक्रम की फोटो समाचार पत्र की मेल पर भेज दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments