कानपुर
500 किलोमीटर दूर दिल्ली से कानपुर महानगर आकर बच्चों की रोगों की विशेषज्ञ डॉक्टर अदिति यस सिंह ने सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के 28 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवाई भी वितरित की और भविष्य में भी नियमित रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम का चिकित्सीय परीक्षण करते रहने का आश्वासन दिया
डॉक्टर अदिति यश सिंह ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कई अनाथालय मैं स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क से कई वर्षों से सेवाएं प्रदान कर रही हैं उन्होंने भारत ही नहीं लंदन से चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन किया है उन्होंने एक बालिका चांदनी के तिरछा देखने भेंगापन को भी ठीक करने के लिए ऑपरेशन कराने का भी सुझाव दिया है बच्चों की चिकित्सा सेवा में सुधार हेतु हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया भी संस्था ने बालिका के ऑपरेशन कराने पर अपनी सहमति जता दी है ऑल बालिका चांदनी का शीघ्र ही ऑपरेशन करा कर उसका भेंगापन ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने बताया कि बच्चों साफ सफाई के साथ-साथ नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है और गंभीर बीमारी होने पर खैरियत के बाल रोग विभाग की मदद से बच्चों को हमेशा जरूरत की स्वास्थ्य विधाएं उपलब्ध कराई जाती है और अब दिल्ली से आई डॉक्टर अदिति यस सिंह के सहयोग से बच्चों को और भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी और अब बच्चों की बेहतर देखभाल कर पाएंगे हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने इतनी दूर से आकर बच्चों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का अपना संकल्प संस्था के सम्मुख रखा है इसे हमने खुले मन से बच्चों के हितों को देखते हुए स्वीकार कर लिया है इस अवसर पर संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अदिति यस सिंह, सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज ज्योति रुचि, मुन्नी ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment