इनरव्हील क्लब फ्री साईकिल देकर बनी अनाथ बच्चियों का सहारा।

कानपुर
इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान "छोटी सी आशा" के तहत जूही बारादेवी स्थित कौशल्या देवी विघालय की कक्षा 8 की अनाथ छात्राओं को विष्णुपुरी में निःशुल्क साईकिल दान की गयीं। संस्था की अध्यक्ष इंदू गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील की कोषाध्यक्ष सरिता लुनानी के द्वारा थाना कोहना के पास विष्णुपुरी में कौशल्या देवी विघालय की कक्षा 8 की बालिकाओं को साईकिल दान की हैं ताकि वो घर से विघालय तक अपनें समय से पहुंच सकें। इसके अलावा संस्था के द्वारा बेकार प्लास्टिक की बोतलों से तिरंगे के रंग का ये स्तम्भ वहाॅ की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए बनाया गया है उसका इंगुरेशन भी हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील की कोषाध्यक्ष सरिता लुनानी,अध्यक्ष इंदू गुप्ता,सचिव सुनन्दा करवा, वन्दना मलानी,डायरेक्टर रितू सेठी, ज्योती सिंघानिया नर्मिता सेठ आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments