किदवईनगर स्थित आस्था गेस्ट हॉउस में आज "रॉयल मसाले" का लकी ड्रा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

कानपुर
औद्योगिक नगटी कानपुर सहित पूरे प्रदेश में छाया बनारसी स्वाद का जादू ।

उक्त उद्गार आज वाराणसी से उत्पादित पिसे मसाले के प्रतिष्ठित ब्राण्ड "रॉयल मसाले के जोनल लकी ड्रा समारोह के निदेशक शशाक चौरसिया ने व्यक्त किये ।

वर्ष 2020 के लिए वार्षिक प्रोत्साहन स्कीम सेवन स्टार उपहार योजना के जोन नं. 02 का लकी ड्रा समारोह

किदवई नगर, कानपुर में सम्पन्न हुआ।

रिटेलर और वितरक बंधुओं को उनके गृहनगर में सम्मानित करने की योजना के तहत जोन नं. 02 का लकी ड्रा समारोह कानपुर में आयोजित किया। इसमें कानपुर और आसपास के साथ पश्चिमी उ.प्र और बुन्देलखण्ड क्षेत्र के वितरक और विक्रेता बधुओं को आमंत्रित किया गया था।
दीप प्रजालन के साथ समारोह का उद्घाटन श्री प्रमोद चौरसिया, श्री प्रदीप चौरसिया श्री शशांक चौरसिया ने किया। डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर बंधुओ को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर श्री शशांक चौरसिया ने कहाकि कोरोना काल की कठिन परिस्थितयों में भी हमने अपने ग्राहकों तक लगातार उनके पसंदीदा रॉयल मसाले, अचार व अन्य उत्पादों को पहुंचाया और इस कठिन समय में भी सभी डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर चंचुओ ने कंपनी के व्यवसाय को बढ़ाते हुए अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया इसलिए हमने भी इन परिस्थितियों में भी सभी डीलर. डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर बंधुओ की उपस्थिति में अना वर्षों की तरह लकी ड्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया हैं ।
जी एम मार्केटिंग श्री नरेंद्र द्विवेदी ने बताया की महामारी की विकट परिस्थितियों में भी रॉयल मसाले के विक्रय

अधिकारियों द्वारा किया गया कार्य अत्यन्त प्रशंसनीय है और आप व्यापारी बनधुओं द्वारा विक्रय टीम को दिगे गये

सहयोग से ही हम अपने वार्षिक लक्ष्य को पा सकें।

आज रॉयल मसाले देश के 05 राज्यों की रसोई को अपने स्वाद की श्रृंखला रो सजा रहे है 50 से ज्यादा उत्पाद 150 से भी अधिक वैराइटी में उपलब्ध है । हमारी कोशिश है कि हम लगातार नए स्वाद से अपने ग्राहकों को परिचित कराते रहे इसी श्रृंखला में रॉयल टेस्ट किंग, रॉयल पास्ता किंग रॉयल नूडल्स किंग, रॉयल तथा फ्राई जैसे नए नए स्वाद लाये गये।

लकी ड्रा में बाइक, टी वी. इन्वर्टर, वाशिंग मशीन सहित कुल 1195 ईनाम निकाले गए ।

धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रदीप चौरसिया ने किया उन्होंने समारोह में कोरोना से सम्बंधित सभी नियमो का पालन करने के लिए भी व्यापारी बंधुओ की सराहना की और कहाकि आने वाले वर्ष के लिए शानदार 2021 स्कीम लाच की गयी है। नाम के अनुरूप ही शानदार इनामों से भरी ये स्कीम सभी व्यापारी बंधुओ के लिए उपलब्ध है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रकाश सिंह (उपाध्यक्ष, व्यापार मण्डल) फतेहपुर ने समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्री परेश पटेल जी. श्री विनोद चौरसिया, श्री अनुप चौरसिया इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments