निर्बन्धित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश करने को लेकर ज्ञापन।


कानपुर 
 गरीब नवाज़ उर्स पर अवकाश को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में कानपुर नगर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी से जिलाधिकारी कार्यालय में मिला व पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मंडल में काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही और इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 मे 15 महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये जिसमें महापुरुषों के साथ धार्मिक/आस्था से जुड़े अवकाशो को भी  रद्द कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिसमें गरीब नवाज़ के सालाना उर्स का सार्वजनिक अवकाश भी रद्द होने से ख्वाजा के मानने वाले व सभी मज़हब के लोगों मे प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ नाराज़गी है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा मरकज़ी व सूबे की सरकार को देश व प्रदेश की आवाम की भावनाओं का ख्याल रखतें हुए इसी वर्ष 19 फरवरी, 2021 पीएम से राष्ट्रीय अवकाश व मुख्यमंत्री से निर्बन्धित अवकाश को सार्वजनिक करने का ऐलान की घोषणा करने की मांग की व इसी से सम्बन्धित पीएम व सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिलाधिकारी आलोक तिवारी जी ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ज्ञापन को आज ही कार्यालय भेजने का भरोसा दिया। 
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड, कारी तय्यब कादरी, महबूब आलम खान, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ अबरार, मौलाना जियाउर्रहमान, कारी मतलूब अहमद, हाजी सलाउद्दीन, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ शबनूर, कारी एहसान, मौलाना हसन रज़ा, मौलाना हनीफ, शहनवाज़ कादरी, निज़ाम कुरैशी, डा० निसार सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, इस्लाम खान आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments