कानपुर को सिटी ऑफ हैप्पीनेस का दर्जा दिलानें पर जोर।

कानपुर।
 मुस्कुराए कानपुर फोरम के अंतर्गत कानपुर दिवस के अवसर पर *कानपुर : सिटी ऑफ हैप्पीनेस* पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l
गोष्ठी की अध्यक्षता स्मार्ट सिटी ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय ने की, इस अवसर पर उन्होंने कहा की कुछ वर्ष पूर्व 24 मार्च की तिथि को कानपुर दिवस के रूप में मनाने की परंपरा पड़ी थी आज उसी परंपरा के अनुसार कानपुर डे मनाया जा रहा है l
डॉ सुधांशु राय ने कहा आज हमें ऐसी सोच विकसित करनी है जब हम सभी लोग मिलकर कानपुर को एक भव्य स्वरूप प्रदान करें और कानपुर की धार्मिक, ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक और पौराणिक स्वरूप को एक नया आकार दें l उन्होंने कानपुर के गंगा मेला की होली को ब्रज की होली से तुलना कीl उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कानपुर में अपार संभावनाएं हैं और हम पर्यटन का विकास कर कानपुर को सपनों का शहर बना सकते हैं उन्होंने बिठूर में रामायण की थीम पर आर्टिफिशियल टूरिज्म की तकनीक विकसित करने को कहा जिससे पर्यटन का एक नया स्वरूप दिखेगा और बिठूर के निवासियों को रोजगार भी प्राप्त होगा l डॉ सुधांशु ने कहा अगर हमें अपने शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है तो हमें कानपुर शहर को ब्रांड बनाना होगा और इसे सिटी ऑफ हैप्पीनेस का दर्जा दिया जाएगा l उन्होंने कहा सिटी डेवलपमेंट प्लान में पर्यटन को मुख्य दर्जा प्रदान किया जा रहा है उन्होंने कानपुर नगर के पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत 12 महीने 12 उत्सव का प्लान दिया l
मुस्कुराए कानपुर फोरम की सचिव डॉक्टर कामायनी शर्मा ने कहा आज जरूरत है तो जन मानस की भागीदारी की और कानपुर के सर्वांगीण विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने कीl उन्होंने सभी संस्थाओं से कानपुर शहर को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करने हेतु आगे आने को कहा l
 योगा प्रशिक्षक भावना श्रीवास्तव ने कहा हमें पर्यटन के विभिन्न आयामों को विकसित करने की जरूरत है जिसमें वैलनेस टूरिज्म योगा पर्यटन हेल्थ टूरिज्म और हैप्पीनेस टूरिज्म प्रमुख रूप से रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments