कानपुर।
वी वी एन एंटरटेंटमेंट की तरफ से होली फोटो शूट का आयोजन किया गया।
जिसमे कानपुर की प्रसिद्ध माडलों की होली फोटो शूट के माध्यम से उत्तर प्रदेश टूरिस्ट को बढ़ावा देना मकसद था। शूट के आर्गनाइजर विक्की बहल ने बताया कि लगभग हर स्तर के मॉडल ने पूरे प्रदेश से आकर इसमे हिस्सा लिया।
फोटोग्राफर मे ख़ुशी अग्रवाल ऋशु त्रिपाठी ,राहुल ने हिस्सा लिया। साथ ही कानपुर की फेमस माॅडल श्रद्धा शुक्ला,सौम्या गांधी ,प्रिसी,सौम्या यादव मौजूद थी।इसी चरण को आगे बढ़ाते हुये अगला शूट अगले माह में बैशाखी को किया जायेगा। शूट पूरी तरह से निःशुल्क होगा। जिससे सभी प्रतिभागियों को अपनें करियर को माॅडलिग के रूप में निखारकर और आगे बढ़ सकते हैं।
0 Comments
Thank you for your valuable comment