नारी शक्ति को किया सम्मानित।

कानपुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कानपुर जिले में सक्रिय समाजसेवी खादी संस्था तरुण ग्राम्य विकास समिति देव नगर कानपुर द्वारा नारी शक्ति के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन संस्था की खादी उत्पादन कार्यशाला ग्राम मरियानी चौबेपुर कानपुर नगर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केके पाण्डेय अध्यक्ष तरुण ग्राम्य विकास समिति व विशिष्ठ अतिथि डीकेपाण्डेय वरिष्ठ प्रबंधक तरुण ग्राम्य विकास समिति रहे। कार्यक्रम में विगत काफी वर्षों से खादी कत्तिन के रूप में कार्यरत चंद्रबाला और तारादेवी को पुष्पमाला और खादी वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महिला कामगारों द्वारा अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर तृप्ति, शोभा, रूबी, प्रिया मिश्रा सहित संस्था के खादी कामगार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments