सेनेटरी पैड का किया वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित।

कानपुर
ह्युमन काइंड वेल्फेयर संस्था के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मासिक स्वच्छता पर जूही टायर मंडी बस्ती स्थित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उज़्मा इकबाल सोलंकी समाज सेविका को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अवसर पर बस्ती में रहने वाली महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। तथा महिलाओं को मासिक स्वच्छता पर जागरुक किया गया। 20 महिला रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम समाज में अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। वही मुख्य अतिथि उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि महिला एक नया युग निर्माण करती है। आज की समय में महिलाएं पुरुष से कहीं भी पीछे नहीं है। महिला राजनीति शिक्षा चिकित्सा विज्ञान आदि सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपने उत्कृष्ट कार्यों से प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, मनप्रीत कौर, डॉ सबा यूनुस, अर्चना आडवाणी, उज़्मा हयात हाशमी, डॉ आरती मोहन, सरताज कुरैशी, कविता मिश्रा, शबाना परवीन, सबीहा खान, डॉ रश्मि खान आदि लोग मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments