कानपुर
एसोसिएशन आफ लायंस क्लब इंटरनेशनल 154 N कि प्रशिक्षण कार्यशाला होटल रॉयल पैराडाइज जीटी रोड कानपुर में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि एलाइंस पंकज श्रीवास्तव इंटेंट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में उपस्थित हुए। अध्यक्षता लायंस डिस्ट्रिक् गवर्नर राजेंदर गर्ग द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन एलाइंस विवेक श्रीवास्तव चेयरमैन लायंस क्लब द्वारा किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम मेडिटेशन के द्वारा एलाइंस अरुण कुमार जयVDG -1 के द्वारा योग्य के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया उन्होंने बताया की हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है और उन्ही पांच तत्वों के द्वारा शरीर का विकास होता है अतः हमें सर्वप्रथम योग कम से कम 24 घंटे में 5 मिनट का समय निकालकर करना चाहिए जिससे शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पकड़ सके कार्यक्रम में एलाइंस चित्रा दयाल PDGLCI द्वारा कम्युनिकेशन के बारे में अवगत कराया उन्होंने बताया की हम लोगों की कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए अगर कम्युनिकेशन गैप होता है तो दूरियां भी दूर होती उन्होंने इसी प्रकार से कई कम्युनिकेशन के बारे में अवगत कराया। मुख्य प्रवक्ता आरके सक्सेना जी ने प्रशिक्षण कार्यशाला में क्लब के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, की कार्यशैली और उनके कार्य व्यवहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी विवेक श्रीवास्तव पास्ट इंटरनेशनल चैयरमैन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एलाइंस अध्यक्ष के बारे में उनके कार्यकलापों उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी से अवगत कराया क्लब में स्पेशल गेस्ट अरुण जैन, राजीव शुक्ला, जी एल चंदवानी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेंद्र गर्ग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बैल बजाकर की कार्यक्रम में कैबिनेट सेक्रेटरी शोभा श्रीवास्तव, कैबिनेट कोषाध्यक्ष संजय निगम, कैबिनेट PRO राजेश निगम तथा क्लब के गणमान्य सदस्यों ने इस दौरान प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में अरुण जय वॉइस डिप्टी गवर्नर एक द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
0 Comments
Thank you for your valuable comment