कानपुर।
आज दिनांक 5 अप्रैल 2021 दिन सोमवार को नारी शक्ति वूमेन एम्पाॅवर व अस्तित्व फाउण्डेशन के द्वारा 'कानपुर एनजीओ मीट होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था की प्रभारी कविता दीक्षित नें बताया कि हमनें इस होली मिलन समारोह में कानपुर के सभी संस्थानों को आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन कर हुई। कार्यक्रम की थीम टपोरी रखी गयी। साथ ही कई खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं। जिसमें बेस्ट टपोरी अवार्ड मंजू जैन और प्रभा पाण्डेय रहीं,हिंग्लिश गेम में राधा जायसवाल,पैर बांधकर हुई रेस में अनुराधा सिंह और कनन दीक्षित रहीं। सभी नें एक दूसरे को हर्बल रंगों से गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
लोगों नें फाग गीत गाये साथ ही धूमधाम के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की संरक्षिका कविता दीक्षित साश्वत दीक्षित,कोषाध्यक्ष मोनिका सविता सचिव सुनीता चौधरी,प्रभारी रेनू वर्मा,तनुज पंकज व मनीष त्रिपाठी व संध्या शर्मा भी मुख्य सहयोगी रहे। साथ ही अन्य संस्थानों से दीप्ती सिंह,वन्दना सिंह,अनुराधा सिंह,साक्षी विघार्थी,संगीता श्रीवास्तव,ज्योति शुक्ला,मंजू जैन,कामायनी शर्मा,यामिनी बाजपेई,राधा जायसवाल,पूनम बाजपेई,पूजा गुप्ता,प्रभा पाण्डेय,संगीता श्रीवास्तव,नूरी शौकत,प्रतिमा निगम,पद्मा शुक्ला,गीतांजलि यादव, नीतू श्रीवास्तव प्रिया दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment