कानपुर
दिनांक 9 अप्रैल 2021 को डी. जी . पी. जी . कॉलेज में आयोजित संभागीय संगीत नाटक अकादमी प्रतियोगिता में रंजना देवी संगीत महाविद्यालय एवं ध्रुपद केंद्र कानपुर के विद्यार्थियों ने गायन की दोनों विधा (ध्रुपद एवं ख्याल ) में सभी वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। यह सभी विद्यार्थी प्रख्यात एवं वरिष्ठ ध्रुपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी जी एवं श्री आयुष द्विवेदी से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहें है। सूचना देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना द्विवेदी जी ने सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा की यह कानपुर के लिए बहुत ही हर्ष एवं गर्व की बात की अपने गुरुकुल ध्रुपद केंद्र कानपुर एवं रंजना देवी संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा इसी क्रम में उन्होंने संगीत नाटक अकादमी को भी साधुवाद ज्ञापित किया । इसके साथ ही ज्ञात हो की विगत कई वर्षो से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इसी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने अपनी विधा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
प्रतियोगिता का परिणाम
बाल वर्ग
वत्सला बाजपेई (प्रथम )[ख्याल]
शाश्वत पाण्डेय (प्रथम) [ध्रुपद]
अक्षिता अवस्थी (द्वितीय) [ध्रुपद]
वत्सला बजपाई(तृतीय) [ध्रुपद]
किशोर वर्ग
अनुष्का बाजपेई (प्रथम) [ध्रुपद]
आशुतोष दीक्षित(प्रथम) [ख्याल]
इशिका सिंह (द्वितीय) [ख्याल]
युवा वर्ग
कृति गुप्ता (प्रथम) [ध्रुपद]
चेतन गुप्ता (द्वितीय) [ध्रुपद ]
0 Comments
Thank you for your valuable comment