(मानवता की रसोई) व्यापारी और समाज सेवक अश्वनी लालचंदानी द्वारा कराया गया फ्री भोजन और फ्री पानी वितरण।

कानपुर।
मंगलवार को मानवता की मुहिम भूखे को भोजन प्यासे को पानी (365 days with 365 face) में अश्वनी लालचंदानी जी द्वारा 2 अलग अलग जगहों पे भूखों / जरूरतमंदो / बच्चो को फ्री भोजन और फ्री पानी की सेवा दी गई । जिसमे मुख्य रूप से दक्षिणेश्वर मंदिर जी टी रोड और जच्चा बच्चा अस्पताल के पास ये भोजन वितरण किया गया। समाज सेवक और व्यापारी अश्वनी लालचंदानी जी द्वारा पूछने पर बताया गया की लोगो को भी इस तरह की सेवा में आगे आना चाहिए क्योंकि जिस जिस जगह पे मानवता की रसोई द्वारा भोजन वितरण किया जाता है । वहा की जगहों पे एक टाइम का भी भोजन लोगो को नसीब नही होता । मानवता की रसोई की इस मुहिम मै सबको आगे आना चाहिए और आगे भी मेरे द्वारा इस तरह की सेवा होती रहेगी ताकि जितना हो सके उतना जरूरतमंदो तक भोजन पहुंच सके । क्योंकि अन्नदान ही महादान है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानवता की रसोई के संचालक मनहर कांत गेहानी,अश्वनी लालचंदानी, कान्हा लालचंदानी,हर्ष लालचंदानी, अंकुर कुमार, गोलू इनकी पूर्ण सेवा रही और ये मजूद थे । जिससे लोगो को आसानी से भोजन वितरण किया जा सका।

Post a Comment

0 Comments