कानपुर।
आशा की किरण महिला कल्याण सेवा समिति के द्वारा संचालित मिशन मुस्कुराए बेटियां के तहत संगठन के संस्थापिका/अध्यक्ष रीतिका गुप्ता एवं संगठन की संरक्षक मिथिलेश गुप्ता द्वारा देश भर में अपनी कविताओं के माध्यम से शहर का नाम रोशन करने वाली कानपुर का गौरव बेटी सुहानी यादव को मिशन मुस्कुराए बेटियों के लिए ब्रांड एंबेसडर आज नवरात्र के प्रथम दिवस के अवसर पर सुहानी बिटिया का विधि विधान से कन्या पूजन कर संगठन में शामिल किया गया साथ ही उसे संगठन का मुख्य चेहरा (ब्रांड एंबेसडर) नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर सुहानी ने धन्यवाद जताते हुए शहर की बेटियों को अपनी तरह हुनरमंद बनाने का वादा किया उन्होंने कहा कि वे इस कोरॉना काल में बच्चों एवम् उनके मातापिता को अपनी कविताओं के माध्यम से किसी न किसी हुनर से जुड़ने के लिए प्रेरित
करेंगी,रीतिका गुप्ता जी ने बताया कि वे देशभर में अपने इस मिशन मुस्कुराएं बेटियां को बड़ाने के लिए दिन रात काम कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी जा सके किसी का जीवन अभाव में न गुजरे , संगठन की संरक्षक मिथलेश गुप्ता ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस पुनीत कार्य में रुचि लेने की अपील की उन्होंने कहां कि वे ऐसी ही हुनरमंद बेटियों को एक मंच पर एक साथ लाकर खड़ा करेंगी ताकि वे बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक बुलन्द आवाज बन सकें ।
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में रीतिका गुप्ता मिथलेश गुप्ता और सुहानी यादव ही उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment