शहर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजेगा कल्चर ऑफ इंडिया।

कानपुर।
 शहर की संस्कृति के संरक्षण और सांस्कृतिक विकास हेतु एक अत्यंत रचनात्मक पहल के अंतर्गत प्रमुख समाजसेवी शिवांगी द्विवेदी ने कल्चर ऑफ इंडिया संस्था की स्थापना की l
 संस्था की अध्यक्ष शिवांगी द्विवेदी ने बताया कि इस संस्था में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक विशेषज्ञ अपनी सामाजिक भूमिका के साथ जुड़े हैं और एक विजन के साथ कार्य योजना बनाते हुए शहर को एक सुंदर स्वरूप प्रदान करेंगे ।
संस्था में स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय को मुख्य संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई ब्रांड एंबेसडर सुधांशु राय ने कहा हमारा सिर्फ एक उद्देश्य होना चाहिए कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजे ऐसी संस्कृति का निर्माण करें जिस पर हमारे शहर प्रदेश और देश को गर्व हो उस संस्कृति से जनमानस को अवगत कराएं l
उन्होंने कहा हमारा शहर तभी स्मार्ट होगा जब हम अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कार्य करें l
संस्था के उपाध्यक्ष और प्रख्यात रंगकर्मी आदित्य उप्पल ने कहा कि हमें शहर की पुरानी विरासत को निकाल कर बाहर लाना होगा बेसिक शिक्षक और संस्था की कोऑर्डिनेटर रुचि त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें विभाग द्वारा पुराने लोक गीतों के संकलन करने का कार्य दिया गया है कानपुर विद्या मंदिर की प्राचार्य और संस्था की संरक्षिका डॉक्टर मृदुला शुक्ला ने इसे एक सराहनीय कदम बताया कि जब कुछ लोग शहर की संस्कृति से पूरे देश को अवगत कराना चाहते हैं l एसोसिएट प्रोफेसर और संस्था की संरक्षिका डॉ मंजू जैन ने शहर के लिए हर संभव मदद देने को कहा l सचिव सीमा ढींगरा ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमें मुस्कुराने का मौका दे सकती है l
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर संध्या त्रिपाठी उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और क्रिएटिव हेड रवि उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments