अत्यधिक इलेक्ट्रॉल एवं नींबू पानी का सेवन करें।

कानपुर
आरोग्यधाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजीशियन डॉ हेमंत मोहन एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आरती मोहन ने बताया कि इस बदलते हुए मौसम में कोरोना के साथ-साथ अन्य वायरल जनित बीमारियां जैसे चेचक खसरा फ्लू एवं वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के खतरे को देखते हुए आरोग्यधाम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए मरीज देखे जा रहे हैं। डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि विभिन्न जिलों से आए हुए कोरोनावायरस आरोग्यधाम की दवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं उन्होंने सलाह दी की इस मौसम में मरीज के शरीर में पानी की कमी ना होने दें मरीजों के साथ साथ स्वस्थ व्यक्ति भी नींबू पानी जूस इलेक्ट्रॉल आदि का सेवन भरपूर मात्रा में करें। डॉ आरती मोहन ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू एवं वेंटिलेटर पर गए हुए मरीजों को आरोग्यधाम की दवा से अभूतपूर्व स्वास्थ्य सुधार का अनुभव हुआ है एवं उनके ऑक्सीजन लेवल में आशातीत वृद्धि हुई है। डॉ हेमंत मोहन ने बताया की ऐसी स्थिति में उच्च गुणवत्ता वाली होम्योपैथी दवाएं कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की देखरेख में लेने पर लक्षणों में चमत्कारिक सुधार देखने को मिल रहे हैं अतः सावधानी बरतते हुए होम्योपैथी दवाओं का सेवन करें। यह जानकारी जनहित में डॉ हेमंत व डॉ आरती मोहन ने दी।

Post a Comment

0 Comments