जी हां आपने बिल्कुल सही सुना ऑक्सीमीटर की धड़ल्ले से हो रही है मार्केट में कालाबाजारी ।
कालाबाजारी करते हुए लोग शर्मा तक नहीं रहे जहां एक तरफ इंसान मौत और जिंदगी से लड़ रहा है वही उनके परिजन कुछ भी दाम देने को तैयार है कि जिससे उनके परिवार का जान को बचाया जा सके।
वही पर यह इंसान रूपी राक्षस जो की पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और धड़ल्ले से 400 से 500 में बिकने वाला ऑक्सीमीटर को 1600 से लेकर 1800 तक के दाम में बेच रहे हैं जिन्हें किसी भी प्रशासन का डर नहीं है।
आपको बताते चले की गोविंद नगर में मेडिकल स्टोर संचालकों ने आपदा को अवसर बनाए है ,, जहा परिजनों से अपने मन से दाम वसूले जा रहे है ।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सोढी और राजेश मेडिकल स्टोर का वीडियो सामने आया है , जहा पर अंकुर नाम के युवक ने जब दुकानदार से ऑक्सीमीटर मांगा था उसने पहले तो दावत को लाभ होता है लेकिन फिर से दोबारा जब पूछने गया तो उसने उसी ऑक्सीमीटर के दाम अट्ठारह सौ बताएं।
आखिर क्यों प्रशासन इन मेडिकल स्टोर संचालकों के आगे क्यों चुप है,,, क्यों कोई जांच के आदेश नहीं करता है जारी इन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ।
और आखिर कब तक ये मेडिकल स्टोर संचालक भोली भाली जनता को यूंही लूटते रहेंगे इस आपदा के समय भी।
0 Comments
Thank you for your valuable comment