गहमरी ने हाथों में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, कहां साहब अब तो बंदी के कारण भूखे मरने की नौबत आ गई है।

कानपुर
उत्तर प्रदेश स्कूटर मोटरसाइकिल का एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संतोष महमरी ने जिलाधिकारी व कमिश्नर से मांग किया है कि मोटरसाइकिल पार्ट्स व मोटरसाइकिल मिस्त्री भुखमरी के कगार पर आ गए हैं दुकान का किराया बिजली का बिल घर का खर्चा कहां से चलाएंगे गहमरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिलाधिकारी ने उसका कोई रिस्पांस नहीं किया आज मोटरसाइकिल पार्ट्स व्यापारियों ने दोपहर तक दुकान खोलने की अनुमति को लेकर अपने हाथों में काला फीता बांधकर इसका विरोध जताया गया। संतोष गहमरी ने कहा कि अगर इसी तरह से व्यापारी मरेंगे मोटरसाइकिल पार्ट्स के व्यापारी व मोटरसाइकिल मिस्त्री अपने दुकान की चाबी कमिश्नर व जिलाधिकारी के हाथ में सौंप देंगे शराब के ठेके खुल गए हैं और भी कुछ दुकानों खुलना के अनुमति हो गई है पर मोटरसाइकिल पार्ट्स मिस्त्री दुकान खोलने की अनुमति नहीं हुई व्यापारियों में संतोष गहमरी, छोटे लाला अरविंद बेली प्रभात पाल अमित यादव रमाकांत फैजी धीरेंद्र पासवान भाई लाल आदि लोग थे।

Post a Comment

0 Comments