श्री राधा रमण रसोई व हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस।

कानपुर।
 श्री राधा रमण संस्थान व हेलपिंग हैंड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कोविड महामारी को ध्यान रखते हुए अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। जिस तरह से महामारी ने पूरे विश्व में मौत का तांडव मचा रखा है तो वहीं नर्स लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजो के बीच अपनी लगातार सेवा दे रही हैं। श्री राधा रमण संस्थान की संस्थापिका संध्या पांडे एवम् हेलपिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बड़ा चौराहा स्थित उर्सला अस्पताल की नर्सों का माल्यार्पण एवम् दीवार घड़ी उपहार के रूप में देकर उन सभी लोगो का सम्मान किया। जिसमें मुख्य रूप से कुसुम मिश्रा,मंडल अध्यक्ष, नर्स संघ,मीरा दीक्षित,मधु मिश्रा,उषा पाठक,ऐनेस लोइस को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। जो अपने कार्य एवम् सामाजिक सेवा मे भी योगदान दे रही हैं श्री राधा रमण संस्थान की संस्थापक संध्या पांडेय ने बताया कि किस तरह इस महामारी मे सिस्टर लोग अपना एक एक पल अस्पताल में मरीजो की सेवा मे दे रही हैं। उनका भी अपना परिवार है फिर भी उनकी फिक्र ना करते हुए वे अपनी सेवा को प्राथमिकता दे रही हैं हमे इनका भी सम्मान, ध्यान रखना एवम मनोबल बढ़ाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments