ईद पर मस्जिदों में नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन पुलिस प्रशासन के साथ मुस्तैद रहे।

कानपुर
 ईद पर मस्जिदों में लॉकडाउन के चलते नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई पड़ा ।
 पुलिस एवं प्रखंड गोविंद नगर नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनो की उपस्थिति में शासन द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू गाइडलाइन के अनुसार बर्रा की हरी मस्जिद एवं सफेद मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए पांच पांच नमाजियों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद मनाई । मस्जिद के काजी हाजी अजीज अली ने सभी से अपील की है की सभी लोग कोविड-19 के चलते मस्जिदों में ना आ कर अपने अपने घरों पर ही नमाज अदा करें एवं इस पावन ईद को हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से घर पर रहकर ही मनाएं।
 नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक कश्मीर सिंह के आदेश के अनुपालन में प्रखंड गोविंद नगर के अनूप दीक्षित के नेतृत्व में पोस्ट वार्डन एवं सेक्टर वार्डनो की टीमें पूरे गोविंद नगर प्रखंड की सभी मस्जिदों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रही है नागरिक सुरक्षा सामुदायिक पुलिसिंग सेवा एवं आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर रामजी गुप्ता ने बताया कि नमाज के समय सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर का पूरा ख्याल रखा जा रहा है मस्जिद के पास भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जा रही है तथा कई नमाजियों को उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने एवं ईद मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है तथा हमारी कई टीमें लगातार टीकाकरण केंद्रों एवं सरकारी राशन वितरण पर भी सहयोग एवं कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करा रही है धीरज सिंह संदीप माथुर मनोज सक्सेना बबलू खान मनोज श्रीवास्तव अजय सक्सेना उज्जवल मोनू तिवारी इत्यादि वार्डन उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments