कानपुर
बर्रा 6 स्थित सर्वोदय क्लिनिक में बैठने वाले डॉक्टर एके मिश्रा इन दिनों मानवता की जीती जागती मिसाल बन कर सभी मरीजो की सेवा में लगे हैं, जिन मरीजो को डॉक्टर इलाज करने या देखने से मना कर रहे हैं उन सभी मरीजों को डॉक्टर ए के मिश्रा एक कुशल डॉक्टर होने की जिम्मेदारी के साथ न्यूनतम फ़ीस में उनका इलाज कर रहे हैं, इतना ही नही जो भी मरीज़ फीस देने में असमर्थ है उनका भी इलाज़ डॉक्टर एके मिश्रा द्वारा निशुल्क किया जा रहा है ।
डॉक्टर एके मिश्रा पिछले 35 वर्षों से चिकित्सक सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, उनका मानना है कि डॉक्टर को धरती पर भगवान का रूप कहा जाता है, ऐसे वक्त में अगर डॉक्टर मरीजो से खुद को बचाएगा तो बेचारे मरीज़ कहाँ जाएँगे, ऐसे में इस कोरोना महामारी के दौरान जो भी डॉक्टर आपदा में अवसर तलाश कर मरीजों से अनावश्यक फीस वसूल रहें हैं ये डॉक्टरी पेशे के खिलाफ है ।
वहीं डॉक्टर मिश्रा ने वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से निपटने के भी उपाय सुझाए, डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि ऐसे महामारी के वक़्त में मरीज स्वयं को बेवज़ह के कामो में मत उलझाएं, जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें, घर पर परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें, घर पर भी यदि हो सके तो आपस मे उचित दूरी बनाकर एक दूसरे के साथ रहें, भोजन करने के वक़्त व कहीँ से भी आने जाने के वक़्त साबुन से हाँथ जरूर धोएं, खाने पीने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ हरी सब्जियों, फल व ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें, तथा समय के साथ प्रतिदिन कम से कम एक घण्टे का व्यायाम अवश्य करें, यदि इतना आपने कर लिया तो संक्रमण की चैन तोड़ने वाले योद्धाओं में आपका नाम अवश्य अंकित होगा,आपको बताते चले कि डॉक्टर एके मिश्रा को कई नामी संस्थाओं से पुरस्कृत किया जा चुका है, उनकी 35 वर्षीय चिकित्सा की सेवाओं में लगभग सैकड़ो सम्मान से उन्हें नवाजा गया है ।
डॉक्टर मिश्रा के बेटे अनुराग मिश्रा भी पेशे से डॉक्टर हैं, वो उन्हें दाँतो के कुशल डॉक्टर में गिना जाता है, पिता की तरह ही अनुराग भी अपनी सेवाएं आम जनमानस को देना चाहते हैं ।
0 Comments
Thank you for your valuable comment