शहर काजी साकिब अदीब ने हिंदुस्तान से कोरोना महामारी के मुकम्मल खात्मे के लिए विशेष दुआ की।

कानपुर
शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने रमजान के आखिरी जुम्मा अलविदा पर हिंदुस्तान मे फैली कोरोना महामारी के जल्द खात्मे के लिए विशेष दुआ की उन्होंने कहा की बरकतों वाला महीना रमजान मुबारक अब हम सब से रुखसत होने वाला है आइए हम सब मिलकर अपने रब से मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की व पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से निजात मिले की दुआ करें हम अपने मुल्क हिंदुस्तान की स्थिति बद से बदतर है हालात हमारे उत्तर प्रदेश के नहीं अच्छे हैं बात करें अगर शहर की तो कानपुर के हालात बहुत खराब है इस बवा की दूसरी लहर और घातक साबित हुई अल्लाह से दुआ है कि जो लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं उन तमाम बीमारों को जल्द शिफा और तंदुरुस्ती अता फरमाए शहर काजी ने कोरोना महामारी से लड़ते हुए मरने लोगों के लिए भी दुआ की कहा कि अल्लाह उन्हें अपने हबीब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके जन्नतुल फिरदौस में जगह अता फरमाए इस मौके पर शहर काजी साकिब अदीब ने कहा कि जो लोगों ने इस दुख की घड़ी में लोगों की तन मन धन से मदद की है अल्लाह उनकी कमाई में बेपनाह बरकत अता फरमाए और उन्हें इस तरह के नेक काम करने की सादत ए नसीब फरमाए जो लोग इस वक्त गरीबों का सहारा बनते हुए। मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी कारी साबिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments