कानपुर
गौशाला सोसाइटी के तत्वाधान में पुरुषोत्तम तोषनीवाल की अध्यक्षता में भौती गौशाला स्थित गंगा दशहरा की अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर लालू मिश्रा ने किया। जानकारी देते हुए नंदकिशोर लालू मिश्रा ने बताया कि गंगा दशहरा के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन भूमि पूजन किया गया और दूसरे दिन गौशाला में दस पेड़ लगाए गए। जिसमें अमेरिका से आए पांच सदस्यों ने पेड़ लगाएं। वही नंदकिशोर लालू मिश्रा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से ना जाने कितनी मासूम जिंदगी काल के गाल में चली गई। इसलिए सभी लोगों ने संकल्प लिया कि पचास हजार ऑक्सीजन दार और फलदार पेड़ लगाए जाएंगे। जिससे पर्यावरण के साथ आम जनमानस को भी लाभ मिलेगा। मुख्य रूप से उपस्थित पुरुषोत्तम तोषनीवाल, नंदकिशोर लालू मिश्रा, संजीव मिश्रा, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र शुक्ला, गिरीश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment